Sunday, August 28, 2011

अग्निवेश का असली चेहरा

जनलोकपाल के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे का अनशन भले ही खत्‍म हो गया और संसद ने उनकी मांगें मानते हुए प्रस्‍ताव पेश कर दिया है। लेकिन अन्‍ना के इस आंदोलन में रुकावट डालने की साजिश की खबर आ रही है। विभिन्‍न चैनलों पर चल रही खबर और यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो के मुताबिक अन्‍ना के अनशन के दौरान टीम अन्‍ना के सदस्‍य माने जा रहे स्‍वामी अग्निवेश ने कथित तौर पर सरकार के एक मंत्री से फोन पर बात की और अन्‍ना के बारे में अनाप शनाप टिप्‍पणी की।

सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मशहूर स्‍वामी अग्निवेश की इस बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया है 'जनतंत्र डॉट कॉम' ने जिसे यू ट्यूब पर लोड किया गया है। इस बातचीत के दौरान इस लाइन को लेकर शक की सुई अग्निवेश की तरफ घूमती है जिसमें अग्निवेश को मोबाइल पर किसी से यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये पागल होते जा रहे हैं जैसे हाथी।’

इसमें अग्निवेश एक जगह यह कहते दिखाई देते हैं, ''...पूरी पार्लियामेंट ने जब खड़े होकर अनशन तोड़ने की अपील की तो अन्ना को तभी अनशन तोड़ देना था।'' इस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज के मुताबिक अग्निवेश कहते हैं कि वे बहुत शर्मिंदा हैं कि केंद्र सरकार आखिर इतनी कमजोर क्यों दिखाई पड़ रही है। यही नहीं, अग्निवेश बातचीत के दौरान कपिल को इशारे से यह भी सलाह दे रहे हैं कि केंद्र सरकार अन्ना के आगे कतई झुके नहीं।

गौरतलब है कि हाल में स्‍वामी अग्निवेश ने अन्‍ना के अनशन को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि वह आमरण अनशन के खिलाफ हैं।


ये स्वामी अग्निवेश का असली चेहरा है. स्वामी अग्निवेश आंदोलनों में किस तरह भेिदये की तरह मौजूद रहते हैं उसका खुलासा यह यू ट्यूब का सवा मिनट का विडियो करता है. इस वीडियो में वे संभवत: कपिल सिब्बल से बात कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि कैसे सरकार जितना झुकती जा रही है उतना ही ये लोग अर्थात अन्ना हजारे के लोग सिर पर चढ़ रहे हैं. पिछली दफा अप्रैल में भी स्वामी अग्निवेश ही मुख्य वार्ताकार के तौर पर कपिल सिब्बल और सरकार से बात कर रहे थे. इस बार टीम अन्ना ने उनको आखिरी दौर की बातचीत में अलग कर दिया था.
स्वामी अग्निवेश के इस वीडियो में वे किसी कपिल नामक व्यक्ति से बात कर रहे हैं जो संभवत: कपिल सिब्बल हो सकते हैं. दूसरी तरफ से क्या बोला जा रहा है यह तो पता नहीं लेकिन इस तरफ से स्वामी अग्निवेश जो बोल रहे हैं वह जरा देखिए-
स्वामी अग्निवेश: जय हो....जय हो जय हो कपिल जी, जय हो महाराज...
बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये लोग पागल की तरह हो रहे हैं. जैसे कोई हाथी....
हां हां....देखिए जितना कंसीव करती जाती है गवर्नमेन्ट उतना ही ज्यादा सिर पर चढ़ रहे हैं....
बिल्कुल कंसीव नहीं करना चाहिए.....फर्म होकरके कहिए....कोई सरकार को इस तरह से करे तो बहुत बुरी बात है....
हमें शर्म महसूस हो रही है कि हमारी सरकार इतनी कमजोर महसूस कर रही है....
इतनी बड़ी अपील करने के बाद अन्ना फास्ट नहीं तोड़ रहे हैं....
सारी पार्लियामेन्ट ने कह दी और इतने उंचे शब्दों में कह दी.....



बयान देकर विवाद में फंसे स्वामी अग्निवेश को  अहमदाबाद में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां एक सभा के दौरान स्वामी नित्यानंद ने स्वामी अग्निवेश को थप्पड़ मारा और उन्हें मंच से घसीटने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि नित्यानंद स्वामी अग्निवेश की अमरनाथ यात्रा पर की गई टिप्पणी से नाराज थे। इसके बाद नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अग्निवेश ने नित्यानंद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।
क्या कहा था अग्निवेश ने :
गौरतलब है कि स्वामी अग्निवेश ने हाल ही में श्रीनगर में एक शांति सम्मेलन के दौरान अमरनाथ यात्रा को धार्मिक धोखा करार देते हुए कहा था, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग अमरनाथ यात्रा पर क्यों जाते हैं? मेरा धर्म के इस प्रकार पर कोई विश्वास नहीं है। धर्म वह होता है जब गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़कर उन्हें न्याय दिलाएं।’ वहीं मोदी और गुजरात के बार में स्वामी अग्निवेश ने गुरुवार को अन्ना के सुर में सुर मिलाते हुए चमकती गुजरात के विकास की खबरों व हकीकत में बड़ा अंतर है।
 
KAPIL MUNI SPEAKS ON 
SWAMI AGNIWESH ABOUT TEAM ANNA

आपकी बात -
स्‍वामी अग्निवेश की बातचीत से जुड़े इस वीडियो पर आपकी क्‍या राय है? क्‍या इसमें सच्‍चाई हो सकती है या फिर टीम अन्‍ना में फूट डालने की साजिश? अग्निवेश की बातें सुनकर क्‍या यह कहा जा सकता है कि वह अन्ना के साथ कम, सरकार के साथ ज्यादा हैं। अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखें।

Saturday, July 30, 2011

SINGH is NOT the KING

“Singh is King” was the slogan when the UPA government returned to power in 2009, but with scams after scams, series of blunders by ministers and soaring price rise Singh is no longer the King. He appears to be Dhritarasthra of the Mahabharata, virtually having no control over his colleagues. His Ministry has raised too many questions than answers.
The year 2010 ends on a tart note due to high inflation, status quo on key reforms and serious financial scams. High food inflation of near 20 percent prevented policy-makers from taking steps to ensure more liquidity into the system to help the corporate sector.
"India's growth-inflation dynamics are in contrast to the overall global scenario" said the RBI Governor D. Subbarao. Little wonder the apex bank hiked its policy rates as many as six times during the year in a bid to curb inflationary pressures, while also trying to ensure enough liquidity for corporate lending to maintain industrial growth.
Amit Mitra, the noted business economist and finance minister of West Bengal, while he was secretary general of the Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) criticized the UPA government for mismanagement of the food supply chain that has widened the gap between the farm gate and retail prices. “Food prices have once again gone up and this shows that monetary policy has become an ineffective tool for containing food inflation,”
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
Another industry association, Assocham, said the huge rise in food inflation has reinforced fears that the trend would spill over to non-food items and put a lot of pressure on the Reserve Bank of India to tighten its monetary policy.
The adverse impact of UPA government’s policies is now being felt by all the people in different sectors. There is no respite from the price rise of food items; the agrarian crisis affects the vast mass of the people; there is growing unemployment and the Congress-led government seems bent upon destroying even the existing employment by allowing FDI in retail trade. Crony capitalism and massive corruption under the neoliberal dispensation is reaching at alarming proportions.
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
The deleterious effects of global recession were minimized due to breaks applied by the BJP led opposition to the agenda of Congress led UPA. Interestingly, the UPA which chided the BJP for its resistance to UPA policies is now claiming credit for minimizing the adverse impact of recession.
Prime Minister Manmohan Singh says his government could steer the country out of recession and the economy is on a recovery path. The global recession begun in 2008 and growth rate fell to 6.4 percent in 2008-2009. It has improved to 7.5 percent in 2009-10. But, this recovery is undone by unprecedented inflation. The plight of the people is compounded by the near 20 percent food grain inflation. The lame excuses of government can no longer satisfy the people reeling under heavy burden of price rise.
What really left industry and people at large worried is that the Manmohan Singh government has been rocked by the allegations of major financial scams like 2G spectrum scam, Commonwealth Games corruption, Adarsh Society scam, Bank-builders scam, IPL scam, Rotton Foodgrain Scam, Cash for Vote, Black money at Swiss Bank, etc. Especially over allocation of 2G spectrum to telecom companies during the previous tenure of the United Progressive Alliance (UPA) government has resulted in swindling of over Rs. 1.76 lakh crores. If only a few crore rupees were involved when the Bofors scandal surfaced, the present scams involve lakhs of crores and yet the government is inactive and trying to underplay. The recurring scandals had not only damaged India's image abroad but also shaken the citizens' faith in UPA government. Further, Mr. P.J.Thomas was appointed as Chief Vigilance Commissioner by the PM, inspite of the fact that he was already been charge-sheeted by CBI in cases of corruption since 2000 and also his appointment was opposed by the leader of opposition in Lok Sabha Mrs. Sushma Swaraj of BJP as a member of 3 person appointing committee. The ministers and MP’s of UPA government like former Telecom Minister A. Raja, Rajya Sabha MP Kanimozhi, Chairman of the Commonwealth Games (CWG) Organising Committee Suresh Kalmadi are moving behind bars in Tihar jail one after another and Raja is saying that whatever he had done was under the knowledge of PMO. So, now the question remains whether so called clean and honest prime minister is only a spectator or a party to all this?
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
”Indians are poor but India is not a poor country” Says one of the Swiss Bank Directors. He says that 280 lakh crore of Indian money is deposited in Swiss Bank, which can be used for Tax less budget for 30 years, can give 60 crore jobs to Indians, 4 lane roads from villages to Delhi, forever free electric supply to more than 500 social projects, every Indian citizen can get monthly Rs.2000 for 60 years. No need of World Bank Loan.” Think how the money earned through corrupt policies and measures is blocked by the government and its ministers. However, the corrupt UPA government do not want to bring it back. Hence, PM Manmohan Singh is saying, there is "no instant solution" to bring back black money stashed in foreign banks and that information with government cannot be made public due to treaty obligations. So, does the PM deserve the tag of Mr. Clean?
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
"Corruption is a pain in our society…this creates a period of uncertainty. It affects investment and thus growth… We have to do away with it." said Dilip Modi, the president of the Associated Chambers of Commerce and Industry of India (Assocham).
Is Indian Democracy only for the sacrifice of poor people and tax-payers for the benefits of Corrupt Politicians? If Common Citizens and Tax-payers have lost the faith in CBI, why not 2G case investigated by JPC, FBI or Scotland Yard?
The UPA-II regime lacks it’s manifested commitment to significant legislative measures aimed at social development. The Food Security Act has not been passed. The women’s reservation bill was not introduced in Loksabha. The UPA-II government is signing the Free Trade agreements without any concern for the Indian commerce and farmers.
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
Further, the UPA government is proved to be a total failure on the front of Jammu-Kashmir. It could not tackle the separatists. Hosting the national flag anywhere in India is every citizen’s right. However, it did not honour that pious right. As the nation witnessed recently on 62nd Republic Day that patriotic nationals who wanted to host the pious national flag at Lal Chowk in Kashmir were detained and put behind the bars and the separatists who used to burn the national flag and host the Pakistani flag were left free to fulfill their wish and whims. Also, the UPA could not control the terrorism and could not manage to destroy the terrorist network in India, Pakistan and POK. Instead, to hide its wrongdoings, failures and scams, the UPA Government is making false allegations on patriotic Hindus & their Organisations and misusing the CBI and other investigating agencies for their malicious ends. The one-third country is suffering with Naxalism and the government has no control over it.
India is going to become Super Power in 21st Century and it cannot take Super Scammers with it. The UPA government is a total failure and has made a mockery of all the trust, confidence shown by the aspirations of common people of nation. Thus, this corrupt government has no right to continue, it should immediately quit now.

http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/

साहस

नन्ही चींटी , जब दाना लेकर चलती है ,
चढ्ती दीवारों पर , सौ बार फिसलती है ,
मन् का विश्वास रगों में साहस बनता है ,
चढ़ कर गिरना , गिर कर चढ़ना ना अखरता है ,
आखिर , उसकी मेहनत बेकार नहीं होती ,
कोशिश , करने वालों की हार नहीं होती !!!
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/

दर्द

http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
"दर्द होता रहा छटपटाते रहे ,
आईने से सदा चोट खाते रहे !
वो वतन बेचकर मुस्कुराते रहे ,
हम वतन के लिए सिर कटाते रहे !”
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/

अजब गजब खेल !

http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/
अजब तेरी दुनिया, गजब तेरे खेल !
सौ रुपये किलो भाजी, सौ रुपये किलो तेल !
अफ़जल को माफ़ी बाबा रामदेव को जेल !
RSS पर प्रतिबंध, सिमी से अनुबंध !
अन्ना हजारे से काटा कन्ना, फ़ेंक दिया जनलोकपाल का पन्ना !
अमरनाथ यात्रा पर लगान, हज़ यात्रा के लिये अनुदान !
फ़िर भी है मेरा भारत महान !!!
http://online-hindi-sangrah.bl​ogspot.com/

कलमाडी के डिसेमिया [भूलने की बीमारी ] के पीछे राबर्ट बढेरा और सोनिया गाँधी

जब कुछ दिन पहले कलमाड़ी के वकील के दावा किया था कि अब कलमाड़ी को कुछ याद नहीं रहता क्योंकि उनको डिसेमिया हों गया है तो पुरे देश के उनकी इस बात पर विश्वास नहीं किया और सबने माना कि ये सोनिया गाँधी के सहालकार अहमद पटेल की एक नयी चाल है .. क्योंकि कांग्रेस २ G घोटाले में बार बार डीएमके का नाम देकर बचने की कोशिश करती है लेकिन कोम्मंवेल्थ घोटाले में सिर्फ कांग्रेस पार्टी के बड़े बड़े चेहरों का नाम है .
फिर कलमाड़ी के आकाओ को बचाने के लिए उनलोगों ने ही डिसेमिया की साजिश रची .. लेकिन जैसे पुरे देश ने कलमाड़ी की बीमारी को एक चाल माना उसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे एक चाल माना और १२ डॉक्टरों की एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने का आदेश दिया तथा ये भी कहा की रिपोर्ट आने के बाद सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में विदेशी डॉक्टरों से भी रिपोर्ट की जाँच कराएगी . अगर कलमाड़ी झूठ बोल रहे है तो फिर भविष्य में कलमाड़ी को अदालत कभी माफ़ नहीं करेगी और उनके उपर अदालत को गुमराह करने का एक अलग केस दर्ज हों सकता है ..

और साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि अगर आपको डिसेमिया है तो फिर आपकी संसद की सदस्यता भी खत्म हों जाएगी क्योंकि संबिधान के अनुसार कोई भी मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकता .साथ ही साथ कलमाड़ी को अपने सारे कंपनियों के निदेशक पद से भी हटना होगा क्योकि कंपनी ला के अनुसार कोई भी मानसिक व्यक्ति किसी कंपनी का निदेशक नहीं रह सकता .. [कानून के अनुसार डिसेमिया एक मानसिक बीमारी मानी गयी है ]
अब कलमाड़ी को अपना दाव उल्टा पड़ता नज़र आने लगा .
सुप्रीम कोर्ट के कड़क रुख को देखकर कलमाड़ी के वकील ने कलमाड़ी को सलाह दिया कि अब आपको नौटंकी छोडनी पड़ेगी नहीं तो भविष्य में कभी भी आप को पेरोल भी नहीं मिलेगा .

फिर कलमाड़ी जैसे हर कांग्रेसी गिरगिट की तरह रंग बदलता है वैसे ही एम्स में जाँच के पहले ही अपना रंग बदल दिए और डॉक्टरों और मिडिया के कहा कि वो पूरी तरह स्वथ है और उन्होंने सिर्फ अपने हार्ट का एक वाल्व बदलवाया है .जिससे उनको कभी कभी दर्द होता है .

असल में अब कोम्मंवेल्थ घोटाले की जाँच अपने चरम पर है और अब कलमाड़ी का बयान अदालत के रिकार्ड में दर्ज होगा जो इस केस के लिए काफी अहम है . पूरा देश जनता है कि पहले दिन से ही कलमाड़ी के कार्यकलापों पर तीन तीन खेल मंत्री सवाल उठा चुके , पूरी मीडिया और पूरा देश घोटालों को समझ रहा था .. लेकिन कलमाड़ी को सिर्फ सोनिया गाँधी और राबर्ट बढेरा के ईशारे पर नहीं हटाया गया .. चलो कांग्रेस विपक्ष के आरोपों को राजनीती से प्रेरित बता सकती थी लेकिन सुनील दत्त , मणिशंकर अय्यर , जयराम रमेश , फारुख अब्दुल्ला , एस एस गिल आदि लोग किस पार्टी के है ? सबको किसने चूप करा दिया ??
कोम्मंवेल्थ के खेल गांव में सजावट के करोडो रूपये के सामान सोनिया गाँधी की बहन की कंपनी से इटली से ख़रीदे गए . और इम्पोर्ट राबर्ट बढेरा की कंपनी ने किया था अब सोनिया को डर सताने लगा की उनके पैर के नीचे पानी आने वाला है .. फिर सिब्बल और सलमान खुर्शीद जैसे मैडम के चमचे वकील मैडम को बचाने के लिए ये खेल रचे लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सख्रती से सफल नहीं हों सके ..

हा हा हा .. मुझे डर लग रहा है कि कलमाड़ी इतना नीचे गिरते जा रहे है सिर से दिल तक पहुचे आगे आगे देखिये और कितना नीचे गिरते है !!



बदल गए . कलमाड़ी ने डॉक्टरों को कहा कि उन्हें सिर्फ


कल एम्स में मेडिकल जाँच में कलमाड़ी को डर लगने लगा कि कही उनका भूलने की बीमारी वाला झूठ पकड़ा ना जाये .. इसलिए उन्होंने चेकिंग के पहले ही लिखित बयान दिया की वो बिलकुल ठीक है . उन्हें कोई भी डिसेमिया नहीं हुयी है .

कांग्रेसी सांसदों और राबर्ट का भी रिश्ता है येदियुरप्पा के खेल में

कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े की वह रिपोर्ट आ गयी है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके परिजनों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. अपनी रिपोर्ट में लोकायुक्त ने कहा है कि राज्य में खनन क्षेत्र में 16 हजार 85 करोड़ का घोटाला हुआ है जिसमें से 30 करोड़ रूपया मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके परिजनों को दिया गया है.


लेकिन इस रिपोर्ट में एक चौंकानेवाला खुलासा यह है कि जिस साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी ने येदियुरप्पा के परिवार को ये तीस करोड़ रूपये दिये हैं वह माइनिंग कंपनी कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल के भाई सज्जन जिंदल की है. पूरा देश जानता है कि जिंदल परिवार खुलेआम कांग्रेसी है. सज्जन जिंदल के पिता ओपी जिंदल हरियाणा में कांग्रेस के मंत्री थे, तो उनकी मां सावित्री जिंदल आज भी हरियाणा सरकार में मंत्री हैं.

सबसे बड़ा सवाल उठाया गया है नवीन जिंदल के भाई सज्जन जिंदल के जेएसडब्लू की सब्सियडरी कंपनी साउथ वेस्ट माइनिंग पर. लोकायुक्त संतोष हेगड़े का कहना है कि सज्जन जिंदल की इस कंपनी ने दस करोड़ रूपये येदियुरप्पा के परिवार के प्रेरणा ट्रस्ट को दिये तथा बीस करोड़ रूपये में येदियुरप्पा के परिवार से एक ऐसी जमीन खरीदी जिसकी बाजार में कीमत महज 1.4 करोड़ थी.


सज्जन जिंदल देश के बड़े स्टील व्यापारी है और उनकी कंपनी जिंदल स्टील वर्क्स का सालाना कारोबार 23 हजार करोड़ है. यह जिंदल स्टील वर्क्स ओपी जिंदल समूह का हिस्सा है जिसकी एक अन्य कंपनी जेएसडब्लू इनर्जी में यही सज्जन जिंदल अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के सांसद नवीन जिंदल उपाध्यक्ष. नविन जिंदल राहुल गाँधी के काफी करीबी है . अगर कांग्रेस आज मीडिया में कर्णाटक और यदुराप्प्पा चिल्ला रही है तो इस देश को पूरी सच्चाई क्यों नहीं बताती ? एक तरफ यदुर्रप्पा को सबसे बड़ा भ्रष्ट बता रही है लेकिन नविन जिंदल और सावित्री जिंदल का नाम पर लोकायुक्त ने सबसे बड़ा आरोप लगाया है ..


जाहिर है जब कर्नाटक में खदानों को खोदकर खजाना भरने की होड़ लगी हो तो सज्जन जिंदल भला क्यों पीछे रहते. सज्जन जिंदल ने तत्काल एक अस्थाई कंपनी बनाई और उसके नाम पर कर्नाटक में लोहा खोदने पहुंच गये. लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने अपनी रिपोर्ट में सवाल उठाया है कि " जो कंपनी आर्थिक तौर पर स्थिर नहीं है, उसके द्वारा असामान्य भुगतान किए जाने के बारे में मुङो यह समझने में बहुत कठिनाई हो रही है कि क्या कोई उधार लेकर दान करेगा।’


लेकिन कांग्रेस सोनिया गाँधी के नाम पर चूप क्यों है ? जब सोनिया गाँधी ने राजनीती में कदम रखा तब उस समय यूपी में कांग्रेस की हालात बहुत खराब थी . रायबरेली में सोनिया को हार का डर सता रहा था , फिर कांग्रेस ने उनके लिए सबसे आसान सीट की तलाश की . गौरतलब है की पुरे देश में सिर्फ बेल्लारी ही एक ऐसी सीट है जहा आज़ादी के बाद आज तक कभी कांग्रेस हारी नहीं है .


इसलिए कांग्रेस ने बेल्लारी के किंग और उस समय कांग्रेस के सदयस रेड्डी भाईओं से सोनिया गाँधी को हर हाल में जिताने की आपील की . असल में सोनिया गाँधी उत्तर भारत और दक्षिण भारत दोनों जगह से हर हाल में जीतकर देश की जनता को ये सन्देश देना चाहती थी की उनका प्रभाव पुरे देश में है .. आप लोगो को याद होगा की जब इंदिरा गाँधी ने राजनीती में कदम रक्खा था तो उन्होंने भी यही किया था .जाहिर है रेड्डी भाई जो उस समय एक सड़क छाप दादा और माफिया हुआ करते थे और उनके पिता एक मामूली कांस्टेबल थे सोनिया को जिताने के नाम पर उसकी खूब कीमत ली . सोनिया गाँधी बेल्लारी से जिताने के बाद रेड्डी भाईओ का पुरे दक्षिण भारत में तूती बोलने लगी और रेड्डी बंधुओ के लिए आन्ध्र और कर्णाटक में कही भी खनन करने का मौका मिल गया .. उस समय इंडिया टुडे ने एक रिपोट भी दिया था “रेड्डी रिपब्लिक” ..


आज कांग्रेस मिडिया में भ्रम फैला रही है . जो भी लोकायुक्त ने घोटाला उजागर किया है वो पिछले आठ सालो का है . यदुर्रप्पा सिर्फ तीन साल से मुख्यमंत्री है .

                                              *************************************
                                              *************************************
                                                  ********************************
                                                          ************************
                                                                    ***************
                                                                            *******
                                                                                ***
                                                                                  *